राज्य में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना व एक्स-मैन दर्जा दे
आफ़ एक्स पैरा-मिलिट्री फोर्सेस वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पुर्व अर्धसेनिकों के प्रतिनिधि मंडल ने रणबीर सिंह महासचिव नेतृत्व में राज्य में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड के गठन , एक्स-मैन का दर्जा देने व अन्य जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल गंगा सिंह राजावत ने मध्यप्रदेश राज्य में निवास कर रहे लाखों अर्धसेनिक बलों के परिवारों की रोजमर्रा की जिन्दगी में आने वाली परेशानियों व उनके भलाई संबंधित मसलों की और सरकार का ध्यान दिलाया गया ताकि अर्धसेनिकों के जायज़ मसले मुख्यमंत्री जी के समक्ष सिफारिश के साथ उचित कार्रवाई हेतु भेज सकें। हम उन पैरा मिलिट्री परिवारों का जिक्र कर रहे हैं जिन के नौनिहाल सर्द सरहदों की चाकचौबंद चौंकिदारी रहे हैं ,जिस में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी व आसाम राइफल्स के जवानों की अहम भूमिका है जो कि देश की 15000 कि.मी. लम्बी सर्द सरहदों की सुरक्षा का दायित्व बड़े जिम्मेदारी से निर्वाहन कर रहे हैं । शांति रक्षक बल सीआरपीएफ़ जो कि तकरीबन राज्यों में कानून व्यवस्था व समाज में आपसी सदभाव भाईचारा बनाए रखने में विशेष भूमिका अदा कर रहे हैं। उपरोक्त सुरक्षा बलों के जवान काश्मीर घाटी व नक्सल प्रभावित राज्यों व अन्य हिस्सों में देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए आये दिन शहीद हो रहे हैं । सीआईएसएफ जो कि बंदरगाहों, हवाई अड्डों, परमाणु संयंत्रों, उर्जा व बिजली घरों, मैट्रो स्टेशनों व अन्य महत्वपूर्ण औधोगिक संस्थानों की सुरक्षा को चौकस निगाहों से अंजाम दे रहे है। देश में अचानक आये बाढ-भुकम्प व प्राकृतिक विपदाओं में आम नागरिकों के जान माल की सुरक्षा में इन सुरक्षा बलों की महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।
जयेंद्र सिंह राणा ने विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के सामने रोष-ए-इजहार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां तक सुविधाओं का सवाल है हम राज्य के हजारों-हजार सुरक्षा बलों के जवान व उनके परिवार अपने को ठगे से महसूस कर रहे हैं। ना जवानों को २००४ के बाद पैसन ना ही वन रैंक वन पेंशन । ना बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ना एक्स-मैन का दर्जा। मुख्यमंत्री जी व सरकार की जानकारी हेतु बताना चाहेंगे कि ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2012 को पत्र संख्या 27011/100/2012-R-W पुलिस डिविजन-२ द्वारा जारी किया गया जिसमें अर्धसेनिक बलों के जवानों को एक्स-मैन का दर्जा देने की बात कही है लेकिन उपरोक्त आदेश आज तक लागू नहीं किया गया।
अतः कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरा-मिलिट्री वैलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश सरकार से गुजारिश करती है कि राज्य में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड का गठन अतिशीघ्र किया जाए साथ ही एक्स-मैन का दर्जा दिया जाए ताकि राज्य में रहने वाले अर्धसेनिक बलों के पुर्व जवानों व परिवारों को इस तरह की सुविधाओं का लाभ मिल सके। गंगा सिंह अध्यक्ष भिंड, यूएस श्रीवास्तव, एसकेएस भदोरिया, रामबीर सिंह तोमर, सितम्बर सिंह, रामसिंह चौहान व सुरेंद्र यादव डेलिगेशन सदस्यों के तौर पर बातचीत में हिस्सा लिया।
जयेंद्र सिंह राणा
कार्डिनेटर
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरा-मिलिट्री वैलफेयर एसोसिएशन ग्वालियर मध्यप्रदेश