गरीबों को उनका हक दिलवाने के लिए सत्येन्द्र शर्मा करेंगे आत्मदा
---------------------------------------------
शुक्रवार दिनांक 14 फरवरी को सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर पर विधुत बिलो की समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे।
-------------------------------------------------
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि विधुत बिलो में गलत तरीके से बिलिंग कर गरीबो मजदूरों से अवैध वसूली के खिलाफ हम सभी लोग संघर्ष करेंगे।
बिजली घर के ए ई हिमांशु शर्मा के द्वारा झूठे चोरी के प्रकरण बना कर अवैध वसूली की जा रही है, उपभोक्ताओं को ओवर लोड के नाम पर डराया जा रहा है, आंकलित खपत लगा कर हजारो रुपये के बिजली के बिल दिए जा रहे है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने जनता जनार्दन से अपील की है कि गलत विधुत बिलो को जमा न करें उन सभी बिलो को सही करवाया जाएगा उसके बाद ही बिजली के बिल जमा किये जायेंगे।
गरीबो के साथ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा।
जननायक श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गरीबो के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
कल सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर मे गलत बिजली के बिलो के समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और बिजली के बिल ठीक करवाये जाएंगे यदि विधुत बिल ठीक नहीं किये गए तो ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर के ए ई हिमांशु शर्मा का मुह काला कर जूतों की माला पहना कर गधे पर घुमाया जाएगा और बिजली घर की तालाबंदी की जाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लोगो को श्रीमती इंदिरा गांधी ज्योति योजना के तहत 1 रु यूनिट का बिल 100 यूनिट तक एवं 150 यूनिट का दिया जा रहा है, इस योजना को पलीता हिमांशु शर्मा जैसे अधिकारी लगा रहे है, उपभोक्ताओं को मीटर की खपत के साथ साथ आंकलित खपत का बिल बना कर हजारो रुपये की वसूली की जा रही है।
सत्येन्द्र शर्मा ने कहा है कि जिन लोगो के फर्जी चोरी के प्रकरण बनाये गए है, जिन घरों में अवैध तरीके से बिजली अधिकारी घुसे है बिजली घर के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ने के लिए 5 सदस्यीय वकीलों की टीम बनाई गई है जो निःशुल्क केस लड़ेगी।
गरीबो का खून चूसने वाले ए ई हिमांशु शर्मा का ट्रांसफर नहीं किया गया, गरीबो के बिजली के बिलो को सही नही किया गया तो 15 फरवरी को प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार के सामने ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा आत्मदाह करेंगे।