गरीबों को उनका हक दिलवाने के लिए सत्येन्द्र शर्मा DE हजेला को सौपा ज्ञापन, प्रातः 11 बजे से शाम 5 तक उपभोक्ताओं के बिलो का हुआ निराकरण
---------------------------------------------
ग्वालियर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने सेकड़ो उपभोक्ताओं के साथ आज बिजली घर ट्रांसपोर्ट नगर सब स्टेशन पर DE हजेला को AE हिमांशु शर्मा को हटाने की मांग सहित दस मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा।
DE हजेला साहब ने AE हिमांशु शर्मा के ट्रांसफर के लिए प्रस्ताव तत्काल भेजा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते है वही दूसरी और AE हिमांशु शर्मा जैसे अधिकारी गरीब जनता के विधुत बिलो में गलत तरीके से बिलिंग कर गरीबो मजदूरों से अवैध वसूली कर रहा है ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए।
बिजली घर के ए ई हिमांशु शर्मा के द्वारा झूठे चोरी के प्रकरण बना कर अवैध वसूली की जा रही है, उपभोक्ताओं को ओवर लोड के नाम पर डराया जा रहा है, आंकलित खपत लगा कर हजारो रुपये के बिजली के बिल दिए जा रहे है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि जननायक श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गरीबो के हक की लड़ाई लड़ी जा रही है विभाग के अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी।
सत्येन्द्र शर्मा की मांग पर DE हजेला ने प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए स्वमं बैठकर केम्प लगाया और सैकड़ो बिलो को ठीक किया गया, नवीन कनेक्शन दिए जाने की फाइल स्वीकृत की, जिनके कनेक्शन कटे हुए थे उनको जुड़वाए जाने के आदेश जारी किए।
आज जनसमस्या निवारण शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा सहित DE हजेला, AE जयनारायण उपाध्याय, JE आहूजा, JE रोहित सहित विभाग के कर्मचारियों ने सयुक्त रूप से 6 घन्टे बैठ कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जिसे जनता ने सरहाया और कहा सत्येन्द्र शर्मा की पहल से आज सेकड़ो पीड़ित उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण हुआ।
सत्येन्द्र शर्मा के द्वारा दिए गए ज्ञापन की दस सभी मांगे DE हजेला के द्वारा स्वीकार कर तुरन्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई।
ज्ञापन की दस मांग-
1) AE हिमांशु शर्मा का ट्रांसफर किया जाए।
2) आंकलित खपत हटाई जाए
3) नया घरेलू कनेक्शन 1700 रु में दिया जाए वर्तमान में 4500 रु ले रहे है।
4) चोरी के झूठे प्रकरण वापस लिए जाए
5) जिनके मीटर खराब है उनकी आंकलित खपत 150 यूनिट से कम रखी जाए ताकि बिल 500 रु से अधिक न आये।
6) जिस छेत्र में खम्बे नहीं लगे है वहाँ पर खम्बे लगवाए जाए जनता से पैसा वसूल नहीं किया जाए।
7) उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए केम्प लगाए जाएं, केम्प में तुरन्त निराकरण किया जाए।
8) जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब है निःशुल्क बदले जाए।
9) केबल दुरुस्त की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो।
10) बिजिली अधिकारी जनता में भय का वातावरण न बनाये।
ज्ञात रहे सत्येन्द्र शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग में घोषणा की थी कि गरीबों का शोषण करने वाले AE हिमांशु शर्मा का ट्रांसफर नहीं किया गया तो प्रभारी मंत्री के सामने आत्मदाहकरूँगा।