*अवैध रेत खनन के खिलाफ रौन पुलिस व इन्दुर्खी चौकी प्रभारी ने की कार्रवाई, जब्त की पोकलेन मशीन,पनडुब्बी को किया आग के हवाले*
भिण्ड। जिले की रौन तहसील के अंतर्गत आने वाली मानगढ़ खदान से विगत दरम्यानि रात्रि को अवैध उत्खनन करने की सूचना इुदुर्खी चौकी को दी गई, जिस पर इन्दुर्खी चौकी प्रभारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर एक पॉकलेन मशीन जब्त की तथा एक पनडुब्बी को आग के हवाले कर दिया।
इन्दुर्खी चौकी प्रभारी सतेन्द्र परिहार से मिली जानकारी के अनुसार मानगढ़ खदान पर रेत के अवैध खनन होने की सूचना मिली, जिस पर दरम्यानि रात्रि को ही मानगढ़ खदान पर छापामार कार्रवाई की गई जिस पर एक पॉकलेन मशीन को जब्त किया तथा एक पनडुब्बी को आग के हवाले कर दिया। कार्रवाई के दौरान बताया कि रेत का अवैध खनन जोरों पर किये जाने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी जिसको देखते हुए मानगढ़ खदान पर दबिश देकर प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब्त की गई पॉकलेन मशीन को सुरक्षा की दृष्टि से इन्दुर्खी चौकी पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस कार्रवाई में इनका रहा विशेष योगदान प्रधान आरक्षक हरी सिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक विशाल, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक मंगल सिंह आदि लोग शामिल रहे।
इन्दुर्खी चौकी प्रभारी ने की कार्रवाई, जब्त की पोकलेन मशीन,